रूद्रपुर: भाजपा मेयर प्रत्याशी ने अग्निकाण्ड से हुए नुकसान का लिया जायजा

0

विधान केसरी समाचार

रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने आवास विकास में व्यापारी राजीव कामरा के प्रतिष्ठान पर हुए अग्निकाण्ड का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। भाजपा मेयर प्रत्याशी ने व्यापारी राजेश कामरा उनके भाई राजीव कामरा को ढांढस बंधते हुए कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रतिष्ठान में आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लेकर अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और क्षति का आंकलन कर हरसंभव मदद करने का आग्रह किया।