पीलीभीतः अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। जनपद की तहसील बीसलपुर क्षेत्र के गांव मनपुरामें दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है राजस्व विभाग की टीम मापकरने पहुंची टीम पर भी भू माफियाओं द्वारा हमला किया गया लगभग 150 बीघा जमीन है जिस पर कब्जा किया गया ग्रामीणों का धैर्य टूट गया और ग्रामीण तहसील परिसर में कटोरा लेकर न्याय की भीख मांगने उपजिला अधिकारी से पहुंच गए उप जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को महा महिमराष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सोप कर जमीन को दबंगौ से कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की।गांव मनपुरा में गांव बेनीपुर के नरेंद्र कुमार गया प्रसाद पुत्र गढ़ झमन लाल राम सहाय सोमपाल ख्याली राम पुत्र गढ़ लालाराम आदि माफियाओं द्वारा लगभग 40 से 50 वर्ष से अवैध कब्जा करके फसल बोईवकाटी जा रही है कई लाख के वृक्ष काटकर बेच चुके हैं व वर्तमान में 10 लाख के पेड़ खड़े हैं ग्राम मनपुरा की की गरीब जनता ने अपने ग्राम समाज की सार्वजनिक भूमि बंजर चारागाह व खलियान उक्त दबंग से अवैध कब्जा मुक्त करने हेतु उच्च अधिकारियों मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो सकी ग्रामीणों ने अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी के साथ मिलकर तहसील परिसर में न्याय की कटोरा लेकर भीख मांगी तथा तहसीलदार कर्म सिंह को ज्ञापन देकर जमीन कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में जगदीश, हरीश , प्रीति देवी, राज देवी, सीमा देवी, मेवाराम, आरती देवी, रोहित, लज्जा देवी, रूमा देवी, सर्वेश कुमार, श्री कृष्णा, राजकुमार, अरविंद कुमार, फूल सिंह, रामचंद्र, अखिल भारत हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी नगर महामंत्री अवनीश रतन सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहें।