उन्नाव: स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे,एक्सरे मशीन लगी होने के बावजूद उनके एक्सरे नहीं हो पा रहा

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जनपद के बीघापुर में मौसम के बदलाव के चलते बच्चे ,बूढ़े , जवान कोई न कोई किसी न किसी घर में सर्दी जुखाम खांसी सीने में जकड़न की समस्या से ग्रस्त है ।तहसील बीघापुर क्षेत्र के लोगो के ईलाज के लिए स्थापित बीघापुर के 100 बेड अस्पताल में तैनात चेस्ट फिजिशियन डॉक्टर विमल आर्य की अगर बात मानी जाय तो उनके पास इस समय आधा सैकड़ा से अधिक मरीज इस समस्या से परेशान वाले ही आ रहे हैं इनमें व्रद्ध लोग सीने में जकड़न व दर्द होने की शिकायत अधिक बताते है ।यहां पर यह गौरतलब करने वाली बात है जिन मरीजों को ऐसी हालत में चेस्ट के एक्सरे कराने की आवश्यकता हो रही है उन रोगियों का इस अस्पताल में एक्सरे मशीन लगी होने के बावजूद उनके एक्सरे नहीं हो पा रहा है ।सभी बाहर से अपना एक्सरा करा कर ईलाज कराने को मजबूर हो रहे है ।वही मगरायर निवासी 75 वर्षीय धनीराम कोरी बताते हैं कि मैं 15 दिन से सर्दी का शिकार हूं सोमवार को सीने में दिक्कत अधिक होने की वजह से बीघापुर अस्पताल आया तो डॉक्टर ने एक्स-रे लिख दिया उसका एक्सरे करने का एक घण्टा प्रयास किया गया।

परंतु मशीन की खराबी के कारण उनका एक्सरा नहीं हो सका । आज गुरुवार को फिर अस्पताल आया परंतु मशीन आज तक ठीक नहीं हुई और मेरा आज भी एक्सरा नहीं हो पाया । बताते चलें की बीघापुर के इस अस्पताल में 4 महीने पूर्व फ्यूजी कंपनी की डिजिटल एक्सरे मशीन की स्थापना की गई थी अस्पताल के सूत्रों की माने जब से यह मशीन लगी है तब से आज तक किसी भी दिन लगातार रूप से इस मशीन ने काम नहीं किया इस बाबत जब एक्स-रे टेक्नीशियन सौरभ से जानकारी की गई तो उन्होंने दबे स्वर में बताया कि मशीन में तकनीकी कमी है जिसको दूर करने के लिए हमारे सीएमएस द्वारा ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। मशीन की खराबी के बारे में जब अस्पताल के सीएमएस रमेश रमन से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि मशीन में कोई तकनीकी खामी है इसलिए कभी वह चलती है और कभी नहीं चलती है। इसको ठीक कराने के लिए मेरे स्तर से व वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा कंपनी से संपर्क करके मशीन को ठीक कराने का प्रयास हो रहा है ।

तकनीकी खराबी के चलते जहां एक ओर मरीजों के एक्सरे कभी होते हों और कभी भले ही न होते हों पर चार महीने बीतने के बाद भी आज तक अस्पताल प्रशासन एक्सरे फिल्म तक नही मंगा सका जिनके एक्सरे हो भी जाते उनकी फोटो जो चिकित्सक एक्सरा लिखता है मोबाईल पर भेज कर ईलाज किया जा रहा है।