बाराबंकीः तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस मे मारी टक्कर ,चार घायल, हादसे के बाद लगा रहा घंटों जाम
विधान केसरी समाचार
रामनगर/ बाराबंकी। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। आमने सामने हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का आधा हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया परिणाम स्वरूप उस पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी भिजवाया जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बस्ती निवासी एम्बुलेंस पायलट तुलसीराम व सीतापुर के मिहीपुरवा निवासी एमटी रामदेव जनपद बहराइच के अस्पताल से मरीज व तीमारदार पूनम व उनके पिता ओम प्रकाश को लेकर लखनऊ की ओर जा रहे थे एम्बुलेंस जब थाना रामनगर के ग्राम दलसराय स्थित पेट्रोल पंप के निकट पहुंचीं उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में चालक समेत एंबुलेंस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। और हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया और हाइड्रा के माध्यम से एम्बुलेंस व बस को हाईवे से हटवा कर यातायात शुरू करवाया। सभी घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उचित उपचार हेतु सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है।
आरोपी चालक की गिरफ्तारी के बाद किया मृतक युवक का अंतिम संस्कार
बुधवार की देर रात गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए नीचे दबकर मरे युवक के परिजनों ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। और रामनगर फतेहपुर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन पहले से ही दलबल के साथ मुस्तैद सी ओ सौरभ श्रीवास्तव और कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने समझा बुझाकर अंतिम संस्कार करने के लिए शव को गांव को भेज दिया। साथ में पर्याप्त पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक भी गांव पहुंचे लेकिन परिजन वहां पुन गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ गए। पुलिस के द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास चलता रहा। दूसरी तरफ पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिपाठी के द्वारा गठित की गई पुलिस टीमें आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करती रही इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार थाने ले आई। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी मौके पर मौजूद कोतवाल के द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की बात कही । पुलिस फोर्स की मौजूदगी में देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्ञात हो कि थाना रामनगर के ग्राम तेलवारी निवासी फकीर बख्श सिंह के बेटे राज बहादुर सिंह उर्फ राजन 24 वर्ष की बुधवार की रात गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए नीचे दबकर मौत हो गई थी परिजन आनन-फानन घायल राजन को लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे थे यहां चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया इस संबंध में गांव के ही धर्मेंद्र सिंह पुत्र बृजेश सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है।