मीरगंज: मशीन में तकनीकि खराबी का नोटिस बोर्ड लगाकर आधार केंद्र बंद कर संचालक गायव, भटकने को मजबूर नये आधार वनवाने और संशोधन कराने आये बच्चे और उनके परिजन एसडीएम से मिले

0

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज । मीरगंज में बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के नाम की आईडी पासवर्ड के तहत नये आधार बनाने एवं संशोधन और फिंगर अपडेट कराये जाने हेतु संचालित केंद्र पर मशीनों में तकनीकि खराबी दर्शाकर नोटिस वोर्ड चश्पाकर वंद कर दिया और आपरेटर एवं संचालिका मोवाइल बंद कर गायव हो गयीं। जिससे इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए आये सैकड़ों से अधिक महिला पुरूष और मासूम भटकने को मजबूर हो गये। और उसके बाद सभी ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहीं सही स्थान पर आधार केंद्र खुलवाये जाने की मांग की है।

बता दें कि मीरगंज क्षेत्र के गांव वलूपुरा में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री के नाम से आईडी पासवर्ड आला अफसरों के द्वारा जारी किया गया जिसके तहत मीरगंज ब्लाक परिसर में संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय की गैराज में विगत कुछ दिनों से नये आधार बनाने व संशोधन करने व फिंगर प्रिंट अपडेट किये जाने का कार्य चल रहा था। गुरूवार को जब सैकड़ों की तादात में महिला और पुरूष अपने पाल्यों को लेकर ठिठुरते हुए जब बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप आधार केंद्र पहुंचे तो नोटिस बोर्ड मशीन खराबी का चश्पा हुआ दिखा। इस दौरान जब आधार आईडी धारक महिला आंगनबाडी के फोन पर संपंर्क किया गया तो वह स्वीच ऑफ निकला। और बाल विकास कार्यालय में कोई बताने को तैयार नहीं हुआ कि किस बजह से केंद्र बंद कर दिया गया। बताया यह भी गया कि किसी ने वुधवार को आधार संशोधन एवं नये आधार बनाये जाने हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लिए जाने को लेकर भी शिकायत करने की बात कही।घंटों जमाबड़ा लगने के वाद सभी महिला पुरूषों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम तृप्ति गुप्ता को लिखित में प्रार्थना पत्र देकर समस्या समाधान किये जाने हेतु आग्रह किया। शिकायत करने वालों में समाज सेविका शब्बो, रहीश, नरेश पाल, प्रियंका, सावित्री देवी, गुलफनिशा, बब्ली, अनीता, संगीता, महरूननिशा समेत सैकड़ी महिला पुरूष मौजूद थे।