लखनऊ: महाप्रबन्धक जलकल द्वारा कर्मचारियों की सेवानिवृत्तिक देयकों का भुगतान किया गया

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। महापौर , नगर निगम, लखनऊ के निर्देशों के क्रम मे जलकल विभाग, नगर निगम, ऐशबाग लखनऊ मे माहदिसम्बर-2024 मे सेवानिवृत्त हुए 08 कर्मचारियों के विदायी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे एवं कुलदीप सिंह महाप्रबन्धक जलकल द्वारा कर्मचारियों की सेवानिवृत्तिक देयकों का भुगतान किया गया स भुगतान प्राप्त करने वालों में परदेशी गैंगमैन जोन-2, रवी प्रताप सिंह पी0एस0एस0 जोन-3, सुनैना, चपरासी जोन-3 ,मो0 शरीफ, पम्प ऑपरेटर जोन-3, अनवर हुसैन पम्प ऑपरेटर जोन-4,राम चन्द्र गैंगमैन, जोन-4, राम कुमार यादव गैंगमैन जोन-7,पवन कुमार, पम्पचालक जोन-8 रहे।