लखनऊः गाजीपुर पुलिस ने ई रिक्शा से बैट्री चोरी करनें वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के गाजीपुर थाना क्षेत्र में वादी मुकदमा मो० काशिफ पुत्र शहिद अली निवासी 64 कैलाश कुंज फैजाबाद रोड इन्दिरानगर लखनऊ द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया कि रात्रि 2 से 3 बजे के बीच में लाल रंग की बोलेरो से अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर के सामने खड़े ई रिक्शा से 4 बैटरियाँ निकाल कर चोरी कर ले गए। थाना गाजीपुर, लखनऊ पर मु०अ०सं० 0001ध्2025 धारा 303(2) बी.एन.एस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्तगण व चोरी की गई ई रिक्शा की बैट्रियों की तलाश शुरू की। वहीं पुलिस टीम लक्ष्मणपुरी चैराहे पर चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की बोलरो कार पालीटेक्नकि चैराहे के पास खड़ी है,जिसमें 2 संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं,पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों सन्तोष यादव पुत्र राम अवध यादव निवासी ग्राम धनखर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा उम्र करीब 20 वर्ष, राजेश यादव पुत्र राम अवध यादव निवासी ग्राम धनखर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा उम्र करीब 23 वर्ष ने ही इसी लाल रंग की बोलरो गाड़ी नं0 ॅठ77।5042 से ई रिक्शा से बैट्रियां चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया। पुलिस ने नियमानुसार अभियुक्त गण के विरूद्ध विधिक कार्यवाहीं की और दोनों व्यक्तियों का अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से पुलिस जानकारी कर रही है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम, गाजीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास राय,उ0नि0 आलोक शुक्ला, राहुल द्विवेदी, प्रमोद चैधरी,मुख्य आरक्षी बालकुश, अशोक कुमार, यतेन्द्र कुमार यादव अन्य सामिल रहें।