दिनेश पाण्डेय ब्यूरो
सोनभद्र। जिले में नए वर्ष की धूम रही पर्यटन स्थल व मंदिरों में जुटे श्रद्धालु वही रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में चिकित्सकों व स्टॉफ द्वारा केक काटकर नए वर्ष का जश्न मनाया गया। डॉ अनुपमा मौर्य के नेतृत्व में चिकित्सा स्टाफ नए वर्ष पर केक काटकर आपस में खुशी का इजहार किया वहीं डॉक्टर अनुपमा मौर्य ने बताया कि जनपद में हर्ष और खुशी का माहौल दिखा। 2024 को अलविदा कहने व नववर्ष के स्वागत के लिए बुधवार को केक काटकर नए साल की खुशियां बांटीं। एक-दूसरे को केक व मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। वही डायरेक्टर पवित मौर्य द्वारा सभी चिकित्सकों व स्टाप को पुष्प गुच्छ व साल देकर नए वर्ष की बधाई दी इस मौके पर डॉक्टर दीप नारायण डॉ अंजनी कुमार सिंह, मां कुसुम फाउंडेशन के डायरेक्टर विनोद कुमार व हॉस्पिटल के डायरेक्टर पवित मौर्य समस्त स्टाप प्रीति,साम्या जमीर,बादल,अनुराग,सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।