आजमगढ़ः अतरौलिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर की शोकसभा

0

विधान केसरी समाचार

आजमगढ़/अतरौलिया। आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया विधानसभा अंतर्गत अतरौलिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्थशास्त्री भारत रत्न स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह की शोकसभा का आयोजन किया गया,अपने नम आँखों से कांग्रेस पार्टी के समर्पित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह को नमन किया, आजमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पी सी सी भानु प्रताप,अमित श्रीवास्तव,श्याम सिंह, शमशुल चाचा, मनोज निषाद, अमित, मनोज तिवारी, सुजीत आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अतरौलिया के अध्यक्ष शशि कांत पांडे ने किया, कार्यक्रम में महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंजली पांडे भी उपस्थित रही।