उन्नाव: संपूर्ण समाधान दिवस पर जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गई
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार की उपस्थिति में जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुसिल अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 98, ग्रह विभाग की 23, समाज कल्याण विभाग की 13, खाद्य एवं रसद विभाग की 12, चकबन्दी विभाग की 23, विद्युत विभाग की 24 सहित अन्य विभागों की 18 शिकायतोंध्समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 211 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा तहसील में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही बढ़ती हुई सर्दी के दृष्टिगत जरूरतमन्दोंध्वृद्धजनों को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। इस अवसर पर तहसील परिसर में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण कैम्प, समाज कल्याण कैम्प, महिला कल्याण कैंम्प एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैम्प, फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं स्वास्थ्य का कैंप लगाकर जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया साथ ही दवाएं भी वितरित की गयी।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप द्वारिका प्रसाद, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीती चन्द्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, सहायक श्रमायुक्त एस0एन0नागेश, जिला मत्स्य अधिकारी बी0के0 दुबे, जिला कृषि अधिकारी शशांक, जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, एस0ओ0सी0 डाॅ0 सुरेश सागर, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ नम्रता सिंह, तहसीलदार बांगरमऊ रामआश्रय, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार चैरसिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।