लखीमपुर खीरी: दो वारंटी गिरफ्तारः असलहा बनाने का करते थे काम, 4 साल से चल रहे थे फरार

0

विधान केसरी समाचार

नीमगांव/लखीमपुर खीरी। लखीमपुर के थाना नीमगांव पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार साल पुराने असलहा बनाने के मामले और नौ साल पुराने मारपीट के मामले में वांछित चल रहे दोनों वारंटियों को पकड़ा और न्यायालय भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जिले भर में अपराध की रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नीमगांव पुलिस ने चार साल पुराने धारा 4ध्25 आयुध अधिनियम के मामले में वांछित आरोपी विनोद पुत्र शिव प्रसाद (निवासी ग्राम बेहजम, थाना नीमगांव) को गिरफ्तार किया।

नौ साल पुराने मारपीट के मामले में गिरफ्तारी

इसके अलावा, पुलिस ने नौ साल पुराने मारपीट के मामले में वांछित चल रहे विनोद पुत्र पतिराखन (निवासी दुर्गापुर, थाना नीमगांव) को भी गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी में उ0नि0 सिद्धान्त पवार, उ0नि0 जितेन्द्र पाल सिंह, का0 कन्हैया तेजयान, का0 यतेन्द्र सिंह, और का0 मनीष कुमार की टीम शामिल रही। थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा ने बताया कि वांछित वारंटियों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है, और दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।