प्रतापगढः अधिवक्ता पर जानलेवा हमले को लेकर दर्जन भर से अधिक नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। अधिवक्ता एवं उसके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमले को लेकर उदयपुर पुलिस ने दर्जन भर से अधिक नामजद तथा आठ अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, घर में घुसकर मारपीट व तोडफोड, दहशतगर्दी समेत गंभीर धाराओं मंे केस दर्ज किया है। वहीं साथी पर हमले को लेकर अधिवक्ताओं मे भी आक्रोश देखा गया। थाना के कुम्भीआइमा के पूरे वंशा निवासी रामछबीले की पत्नी संगीता यादव पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार को वह तथा परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के राजकुमार पुत्र रामसरन, अशोक व सियाराम पुत्रगण पच्चूलाल, विनोद पुत्र राजनाथ, सुशील व सतीश पुत्रगण सियाराम, निर्मला पत्नी सियाराम, राजकुमारी पत्नी महिपाल, मधू पुत्री महिपाल, गीता पत्नी अशोक, रामसरन पुत्र दातादीन, आंचल पुत्री अशोक कुमार व आठ अज्ञात एकराय होकर लाठी डण्डा व धारदार हथियार तथा अवैध असलहे से लैस होकर दरवाजे पर आ धमके। तहरीर में कहा गया है कि आरोपी पीडिता व परिवार के सदस्यो को गाली देने लगे। आक्रामक हमलावर मना करने के बावजूद मारपीट करने लगे। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसके पति रामछबीेले को जान से मारने की नियति से सिर पर सब्बल से हमला कर दिया।

बीचबचाव को रामछबीेले ने प्रयास किया तो उनका हाथ टूट गया और बेहोश होकर गिर पड़े। पीड़िता के पति को बेहोशी की दशा में भी मारापीटा गया। जिससे उनका पैर भी टूट गया। आरोपियों के हमले मे पीडिता के ससुर रामदुलारे व आठ वर्षीय पुत्र अंकुश को भी गंभीर चोटें आयी हैं। इस बीच पीडिता शोर मचाते घर में घुस गयी तो आरोपियो ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए गृहस्थी के सामान तोडफोड कर नष्ट कर दिये। दहशत फैलाने के लिए आरोपियो ने पीडित परिवार पर असलहा तान दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। हमले मे घायल रामछबीेले तहसील में अधिवक्ता बताये जाते हैं। साथी के साथ मारपीट की घटना सुन संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह के साथ बड़ी संख्या में वकील सांगीपुर अस्पताल पहुंचे। यहां से घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अधिवक्ताओं ने उदयपुर थाने पहुंचकर भी घटना को लेकर आक्रोश जताया। थानाध्यक्ष उदयपुर राधेबाबू का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, जांचकर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।