ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पहली बार फैमिली संग दिखे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से खुद को ड्रॉप कर दिया था. वो पूरी सीरीज में खेली पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके थे. अब भारत को इंग्लैंड टीम की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने से पूर्व रोहित शर्मा अब अनोखे अंदाज में दिखे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें वो अपनी बेटी समायरा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
इस स्टोरी में रोहित शर्मा ने अपनी बेटी को गोद में बिठाया हुआ है और वो खुद ओट्स का आनंद ले रहे हैं. रोहित शर्मा का अगला प्रोजेक्ट इंग्लैंड के खिलाफ तीन वैनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसमें रोहित कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं उसके बाद टीम इंडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया खेल दिखाने का दबाव होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी. उससे पहले रोहित शर्मा का परिवार के साथ समय बिताना उन्हें जरूर मानसिक संतुलन प्रदान करेगा.
भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 के दिन अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड रितिका सजदेह से शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2008 में हुई थी और कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2015 में शादी रचाई. उन्हें साल 2018 में एक बेटी के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस बेटी का नाम समायरा है और रोहित ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें उनके साथ समायरा ही दिख रही हैं.
साल 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से कुछ दिन पहले ही रितिका और रोहित को एक बार फिर माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. 15 नवंबर 2024 के दिन उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अहान रखा है.