बलियाः प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु आज बलिया आएंगे

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु नौ जनवरी 2025 गुरुवार को बलिया आएंगे !

बता दें कि पूर्वाहन 11.00 बजे से आयोजित कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री जिला योजना समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। उक्त सूचना देते हुए मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि इसके पश्चात डॉ. दयालु कलेक्ट्रेट सभागार बलिया में मंत्री समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार के साथ विकास एवं कानून व्यवस्था की बैठक करेंगे।

बलिया में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु सड़क मार्ग से गाजीपुर होते रात्रि 8 बजे तक जनपद-वाराणसी पहुंचेंगे।