बाराबंकीः दो बसों को किया सीज, पांच चालकों के लाइसेंस हुए निलंबित
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में कल जॉइन्ट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर आर जगत साई, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम तथा संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के द्वारा बसों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस (स्पीड गवर्नर) की जाँच की गयी। इस दौरान अधिक चालान वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किए गए। परिवहन विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा है।
अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिले की एआरटीओ प्रशासन श्रीमती अंकिता शुक्ला ने बताया कि वाहनों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस (स्पीड गवर्नर) लगे होने की जाँच नियमित रूप से की जा रही है। इसके साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन तथा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कतिपय चालानों की दशा में चालकों के ड्राईविंग लाइसेस के निलंबन की कार्यवाही भी प्रचलित कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को चले अभियान के दौरान दो बसों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस न लगे होने के कारण तथा अन्य अभियोगों में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये सीज किया गया। इसके साथ ही कई-कई बार चालान होने वाले 05 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिये गये हैं। श्रीमती शुक्ला ने जनपद के वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि जिन वाहनों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस नहीं लगी है अथवा क्रियाशील नहीं है। ऐसे वाहनो में तत्काल ही स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगवाना सुनिश्चित करते हुये रिकार्ड में भी अपडेट करा लें।