रुद्रपुर: तो बदल जाएगी रुद्रपुर की तस्वीर- विकास 

0

 

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि सड़क, सफाई और जगमग शहर उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्हें काम करने का मौका मिला तो रुद्रपुर शहर की तस्वीर बदल जाएगी।

नगर निगम के वार्ड नंबर 01 अपने ग्रह क्षेत्र फुलसुंगी, लैंमरा शिमला बहादुर, में पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया एवं स्थानीय लोगों से शिष्टाचार मुलाकात कर आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान दिवस पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

कहा कि भाजपा सरकार में धन की कोई कमी नहीं है। सिर्फ विकास का वीजन होना चाहिए। भाजपा के मेयर और पार्षद होंगे तो शहर का कायाकल्प होगा, क्योंकि प्रदेश और केन्द्र में भाजपा की सरकार है। विकास के लिए धन लाने और उसका सदुपयोग करने की जिम्मेदारी उनकी है। वह जनता के सेवक के रूप में काम करेंगे। नगर निगम में जनता के कार्य आसानी से हों ऐसी वह व्यवस्था बनाएंगे।

इस दौरान निवर्तमान मेयर  रामपाल, वरिष्ठ नेता  तरुण दत्ता, शालिनी बोरा, रश्मि रस्तोगी, सुरजीत शर्मा, विकास कुकरेजा रस्तोगी मुकेश पाल निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी के मोहन तिवारी राजकुमार शाह,  रेखा जोशी, छाया वंदना संगीता राणा पूनम पाण्डे मुन्नी राणा आदि उपस्थित रहे।