प्रतापगढः नगर पंचायत व पुलिस ने हाईवे किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाया, हडकंप

0

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। हाइवे किनारे बने अतिक्रमण की समस्या से निजात को लेकर गुरूवार को पुलिस ने नगर पंचायतकर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारियों में हडकंप का माहौल बना दिखा। वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर स्थित नगर पंचायत लालगंज का मुख्य बाजार इलाका दिन भर अतिक्रमण व जाम की समस्या से जूझता नजर आता है। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अभय रंजन व कोतवाल नीरज यादव की संयुक्त अगुवाई में अभियान चलाकर कस्बे मे हाईवे किनारे पटरियों पर बने अतिक्रमण को हटवाया गया। वहीं हाइवे किनारे सड़क पर बेतरतीव खडे दोपहिया व चारपहिया वाहनो को लेकर भी पुलिस सख्त दिखी। इंदिरा चैक से लेकर संगम चैराहे तक चले अतिक्रमण अभियान को लेकर व्यापारियों मे हडकंप भी मचा दिखा। ईओ अभय रंजन ने बताया कि महाकुंभ को लेकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। दोबारा अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर कडी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है। इस दौरान दरोगा दीपक यादव, अनिकेत दुबे, विकास तिवारी, रोहित मिश्र आदि कर्मचारी मौजूद रहे।