बाराबंकीः साइबर सेल ने वापस कराए 95 हजार
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। ओटीपी के माध्यम से साइबर फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में साइबर थाना, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 95,000- रूपये को वापस कराया गया। साइबर थाना, जनपद बाराबंकी को ऑफलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र हुआ, जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक श्री शशिकांत पुत्र जितेंद्र प्रसाद निवासी जेवली मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी के साथ डेबिट कार्ड का ओटीपी पूछकर आवेदक से 95,000- रूपये का फ्रॉड होने का उल्लेख किया गया। संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर सम्पूर्ण धनराशि 95,000- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया।