बाराबंकीः प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। प्रेस क्लब रामसनेहीघाट द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा एवं पूर्व सांसद विधायक तथा अनुसूचित जनजाति अयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत को ष्सरल व्यक्तित्वष् के रूप में सम्मानित किया गया।
तहसील सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सिंह को राष्ट्र प्रहरी, राष्ट्र सेवा संकल्प के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को सम्मान देने के लिए प्रेरणा स्रोत, क्षेत्र के घटमापुर गांव निवासी दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी को ओज कवि के रूप में सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में रामसनेहीघाट नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश यादव को प्रथम अध्यक्ष जबकि सुमेरगंज के ही निवासी डॉ आशुतोष गुप्ता को धर्म प्रचारक और विगत कई वर्षों से बंदरभोज और पूरे क्षेत्र में सुन्दरकाण्ड पाठ के लिए अंगवस्त्र और शील्ड प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मान श्रखिला में उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा के रामसनेहीघाट में निर्विवाद कार्यकाल के लिए कुशल प्रशासक का सम्मान प्रदान किया गया। तहसील रामसनेहीघाट में प्रशिक्ष तहसीलदार काव्या सी (आईएएस) को प्रथम कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। इन विभूतियों को सम्मान के रूप में प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवाकांत त्रिपाठी, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य जवाहर वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सलूजा, वरिष्ठ व्यवसायी विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार भोलेनाथ मिश्रा, समाजसेवी रत्नेश कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, सरदार निर्मल सिंह, आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बीपी सिंह, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना, युवाओ के प्रेणना बने रूपेश प्रताप सिंह लकी,नगर पंचायत के ईओ धीरज सिंह को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मा सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित के पश्चात सरस्वती विद्या इंटर कालेज के छात्राओ ने माँ सरस्वती की आराधना और गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सम्मान के पश्चात श्री शर्मा ने संबोधित करते कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना एक बहुत ही पुनीत कार्य है इससे न केवल उनका मनोबल बढ़ता है बल्कि अन्य लोगों को भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इस सम्मान के लिए प्रेस क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए जिससे समाज के लोगों को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बैजनाथ रावत ने कहा कि पत्रकार समय-समय पर अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का प्रयास करते हैं उनके द्वारा सम्मान के लिए चयनित लोगों का सौभाग्य है की जिन लोगों की नजर समाज के हर छोर पर होती है उन्होंने उनका चयन किया और अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया। उन्होंने समाज में संस्कारों के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज जरूरत यह है कि समाज की जो पुरानी परंपराएं थी उन्हें पुनर्स्थापित किया जाए जिससे संस्कारों का जो क्षय हो रहा है उसे रोका जा सके। समारोह को उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रामबाबू मिश्र ने किया, कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के सहसचिव अमर बहादुर सिंह अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा आश्वस्त किया के प्रेस क्लब इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
इस दौरान अतिथियों का स्वागत करने वालों में पत्रकार देव प्रकाश तिवारी शिव शंकर तिवारी प्रभात अवस्थी श्रीकांत तिवारी विनोद कुमार सिंह अंशु पुष्पेंद्र सिंह ,प्रभात अवस्थी,मुकेश कुमार राजेश श्रीवास्तव अजय तिवारी राम नारायण मिश्र राजेंद्र त्रिवेदी दिनेश तिवारी एवं कमलेश्वर तिवारी कुलदीप जायसवाल व एम एल साहू भी शामिल रहे।