बीसलपुर: नाला निर्माण में हो रहा है घटिया निर्माण सामिग्री का प्रयोेग
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। नगरिया तिलागिरी में नाला निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में ठेकेदार के खिलाफ रोष व्यात है।
ब्लॉक बिलसंडा के गांव तिलागिरी में ग्राम निधि द्वारा सीसी मार्ग व नाला निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है लेकिन ग्राम प्रधान सचिन की मिली भगत के चलते नाला निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन ठेकेदार पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वह घटिया निर्माण सामग्री से ही नाले का निर्माण कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में ठेकेदार के खिलाफ रोष व्याप्त है।