कन्नौज: नवागत पुलिस अधीक्षक ने जनपद कन्नौज के पत्रकारों के साथ की परिचयात्मक बैठक
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। नवागत पुलिस अधीक्षक, जनपद कन्नौज, श्री विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विनोद कुमार ने पत्रकारों का अभिवादन करते हुए उन्हें समाज और पुलिस प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण पेशा है, और निष्पक्ष व सटीक रिपोर्टिंग से समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने में योगदान मिलता है।
बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा के विषय में चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम और निष्पक्ष पुलिसिंग को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, जनहित से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारों के सुझावों का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार मौजूद रहे।