शाहबाद: राणा शुगर मिल में किसानों की बुलाई गई बैठक
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। शुक्रवार को राणा शुगर लि०, करीमगंज शाहबाद के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह के नेतृत्व में ग्राम जयतौली में एक विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मिल उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने बसन्तकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसानों को बीज रोकने तथा मिल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और किसानों से अपील की गन्ना प्रजाति सी ओ-0238 की बुवाई कदापि न करें, बसन्तकालीन में उन्नतशील गन्ना प्रजातियां सी ओ-0118, को०शा0-13235, को०लख0-14201, को० लख0-16202, सी ओ-15023 एवं सी ओ0-98014 की अधिक बुवाई करें। गोष्ठी में जयतौली के ग्राम प्रधान एहसान अहमद व अन्य व्याक्तियों के द्वारा बन्दरों की पकड़वाने की मांग की गई जिस पर उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने अपनी संस्तुती प्रदान की। गोष्ठी का संचालन मिल के उप महाप्रबन्धक गन्ना विकास डा. डी.एस. सिरोही ने किया। गोष्टी में सहकारी गन्ना विकास समिति के पर्यवेक्षक संजय यादव, मिल अधिकारी आशीष शर्मा, रमाकान्त व मिल गन्ना पर्यवेक्षक आकाश चैहान, वीरपाल एवं अन्य कृषक मौजूद रहे।