प्रतापगढः मानसिक प्रताड़ना के चलते आत्महत्या को लेकर सुसाइड नोट मिलने से हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले के लालगंज व कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की आत्महत्या के मामले में जालसाजी के चक्रव्यूह में मानसिक प्रताड़ना की बात उजागर होने से परिजनों मे हडकंप मचा हुआ है। मौत को गले लगाने से पहले युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था। मृतक के कमरे में तकिये के नीचे सुसाइड नोट परिजनों को मिला तो वह आवाक रह गये। शुक्रवार को परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मृतक के सुसाइड नोट को पुलिस को सौपते हुए कार्रवाई की गुहार भी की है। लालगंज कोतवाली के सांगीपुर वार्ड निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र श्रीराम 25 ने बुधवार की शाम चार बजे घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। गुरूवार को परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार से लौटे परिजनों ने कमरे में मृतक के बिस्तर पर तकिये के नीचे दो पेज का एक सुसाइड नोट देखा तो आवाक रह गये। सुसाइड नोट में मृतक श्रीराम ने लिखा है कि उसके घरवालों को कुछ नही होना चाहिए। मृतक ने यह भी कहा है कि उसकी मौत के पीछे घर के लोगों की कोई गलती भी नही है। सुसाइड नोट में मृतक ने हरदोई की एक फर्टिलाइजर कंपनी का जिक्र करते हुए एक आरोपी को बिहार का रहने वाला बताया है। सुसाइड नोट के मुताबिक कंपनी ने नौकरी का झांसा देकर उसे फंसाया और चोरी तथा जालसाजी की घटनाओं में जबरिया काम करवाने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट के मुताबिक कंपनी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से गलत पेशे कराती है। सुसाइड नोट मे हरदोई के मन्ना पुरवा ओला आफिस के सामने एक हॉस्टल की मालकिन का भी जिक्र किया है।

इसके तहत चार दर्जन से अधिक को इस गोरखधंधे में शामिल होना बताया गया है। मृतक के सुसाइड नोट में बार बार घर वालों को निर्दोष बताते हुए उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की बात दोहरायी गयी है। सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को इसे सौंप दिया है। सुसाइड नोट को लेकर इलाके मे शुक्रवार को बेरोजगार युवको के साथ धोखाधड़ी पर मासूम जानों के भी अकाल मौतों को लेकर चर्चा का माहौल गर्म दिखा। मृतक श्रीराम की पिछले साल ही शादी हुई थी। वह बीटेक पास एक शिक्षित युवक था। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव का कहना है कि मृतक के शव का पीएम कराया गया है, पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। सुसाइड नोट के बारे में जानकारी होने पर इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।