उन्नाव: शक्ति धाम आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन अवध प्रांत द्वारा शक्ति धाम आश्रम अमिलाह टिकौली में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श प्रदान कर उनको निःशुल्क दवा भी दी गई।
कैंप में केजीएमयू सहित कानपुर के मेडिकल कॉलेज व स्थानीय चिकित्सकों ने भी शिविर में पहुंच मरीजों का परीक्षण किया। केजीएमयू से डॉ. शिवम् मिश्रा प्रांतीय मंत्री नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन सहित डॉ अमित शर्मा, डॉ. हिमांशु मोहन , डॉ कृतिका, डॉ हिमांशी, डॉ अनुज , डॉ नितिन व स्थानीय स्तर पर डॉ मनीष बाजपेई प्रभारी अचलगंज सीएचसी व डॉ आशीष तिवारी तिवारी आदि उपस्थित रहे।
इसके पूर्व आज यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम के महंत नारायण गिरि महराज सहित सह विभाग प्रचारक उन्नाव शिव शंकर व उपस्थित चिकित्सकों व श्यामू शुक्ला निखिल चैहान, संजय पाण्डेय, विनय दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला, राहुल ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन कर शिविर का उद्घाटन किया।
आश्रम के महंत नारायण स्वरूप गिरि ने बताया हम सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया की संस्कृति से आते हैं सभी लोग निरोगी हों इस हेतु इस शिविर का आयोजन हुआ है सभी के सहयोग से यह शिविर प्रत्येक माह आयोजित करवाने की कोशिश करेंगे।
31 दिसंबर 2024 से शक्ति धाम आश्रम में लगातार विभिन्न सांस्कृतिक एवं अध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे 31 दिसंबर संस्कार भारती द्वारा भजन संध्या, 1 जनवरी को आध्यात्मिक स्वरंजलि 2 जनवरी को संगीतमय सुन्दरकाण्ड और 3 जनवरी से 10 जनवरी तक विश्व वैदिक धर्म संघ अयोध्या से आए पूज्य स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य मानस किंकर महराज के श्री मुख से श्री राम कथा का प्रवचन किया गया साथ ही लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन किया गया।