बाराबंकीः हड़ियाकोल में विभिन्न जिलों से आये मरीजों को किया गया भर्ती
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। मनुष्य में परमात्मा के दर्शन करना है तो आप श्रीराम वन कुटीर हड़ियाकोल के जंगल में चले आइये 45 वर्षों से जंगल में मंगल ग्रह के स्वामी रोग हरण श्रीहनुमान जी की कृपा से सभी धर्म जाति के लोगों को निःशुल्क नेत्र ज्योति मिल रही है। 45 वर्षों से राम की कुटीर में अब तक लाखों लोग जीवन दान प्राप्त कर चुके हैं निःस्वार्थ सेवा के लिए विख्यात श्री राम वन कुटीर समिति स्वामी रामदास जी महाराज एवं स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज के द्वारा गरीब लोगो की शिक्षा एवं स्वाथ्य के कार्य को बढ़ा रही है। ट्रस्ट सबके निःशुल्क आपरेशन, भोजन, आवास की व्यवस्था बगैर किसी प्रचार-प्रसार के कर रही है निःशुल्क आपरेशन शिविर में आज भी विभिन्न जिलों के आये हुए मरीजों की ओ0पी0डी0 देश के प्रख्यात डाक्टरों ने कर मरीजों को भर्ती किया। आज 9 जनवरी को हुए आपरेशन के मरीजों ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवान दास जी महाराज ने चश्में और एक माह की दवाई देकर विदा किया।
आर0एस0एस0 के अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल जी, वरिष्ठ प्रचारक विरेन्द्र सिंह जी, ब्रिगेडियर नवीन सिंह जी, रेशम विभाग के निदेशक सुनील वर्मा जी (आई0ए0एस0), प्रभास कुमार जी रजिस्ट्रार लखनऊ, गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद के उमाकन्त जी, निशु गुप्ता, अंशुल ने शिविर का निरीक्षण किया व मरीजों को फल वितरित किया। आज ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश यादव जी के निर्देश पर डॉ0 डी0के0 श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी, डॉ0 संजीव साहू नेत्र चिकित्सक, टी0एन0 वर्मा वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी, अरविन्द कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी ने अस्पताल पहुंच कर हो रही ओ0पी0डी0 मेडिकल स्टोर वार्ड, आपरेशन थियेटर का निरीक्षण कर सी0एम0ओ0 बाराबंकी को अपनी रिपोर्ट प्रेसित की। इस अवसर पर शिव कुमार निगम, अंकित गुप्ता, रिचा निगम, निखिल खुराना उपस्थित थे।