बाराबंकीः अपनी प्रतिभा को पहचाने और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करें नव युवक-संजय तिवारी
विधान केसरी समाचार
रामनगर /बाराबंकी। ब्लाक सभागार रामनगर में आयोजित ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले का विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह एवं रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बोलते हुए एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि विकसित राष्ट्र के लिए नौजवानों को रोजगार से जोड़ना जरूरी है इसीलिए सरकार अवसर दे रहीं हैं। पूरी पारदर्शिता के साथ विभिन्न कंपनियों के द्वारा नि शुल्क नौकरी देने का काम किया जा रहा नौजवानों को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिल रहा है योग्यता और क्षमता के अनुसार कंपनियां नौजवानों को रोजगार देने का काम कर रही है।एम एल सी ने नौजवानों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग जहां जाए अपनी मेहनत और योग्यता के बल से कम्पनी को आगे बढ़ने का काम करें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि पहले नौजवानों को रोजगार के लिए भटकना पड़ता था अब सरकार के निर्देश पर नौकरी आप लोगों के दरवाजे पर चलकर आ रही है। आप लोग विभिन्न कंपनियों से जुड़कर पूरी निष्ठा ईमानदारी से अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करें। और आगे बढ़े। ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने आगे कहा हर नौजवान का सपना पढ़ लिख कर आगे बढ़ने का होता है इन कंपनियों में आपकी क्षमता और योग्यता के अनुसार आपकी तरक्की भी होगी वेतन भी बढ़ेगा। सभी नौजवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने सभी को बधाई भी दी।
खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सभी बच्चों का चयन इंटरव्यू के आधार पर पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। मेहनत व लगन से काम करने की सीख देते हुए बी डी ओ ने कहा जहां भी कम मिले पूरी निष्ठा के साथ काम करें हर मंच पर आपकी प्रतिभा की आवश्यकता है आप लोगों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है हमारे नौजवान साथी विदेश भी गए हैं।
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्रा सभी नौजवान युवकों को बधाई देते हुए कहा सरकार आप सभी को स्वावलंबी बनाना चाहती है। रोजगार से जुड़े और आगे बढ़े। इस मौके पर जिला सेवा योजन अधिकारी देवव्रत आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ए डी ओ एजी डा दलवीर सिंह ने भी अपने-अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद सिंह विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी प्रधान सिंह के जिला अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा को बुके अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।