मुरादाबाद: ताड़ीखाना व्यापारियों के समर्थन में शिवसेना करेगी आमरण अनशन

0

 

विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। शुक्रवार को महानगर के ताड़ीखाना व टाउन हॉल के व्यापारियों को समर्थन देते हुए जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के दिशा निर्देश अनुसार एक व्यापार सेना का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न व्यापारियों से मिला। संघर्ष के विषय में विचार विमर्श करते हुए शिवसेना ने कहा कि शिवसेना उनके द्वारा आयोजित बाजार बंद को समर्थन देती है। शिवसेना जिला प्रमुख का कहना है कि अगर व्यापारियों का उत्पीड़न नगर निगम द्वारा किया गया तो शिवसेना सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन और आम अनशन तक व्यापारियों के समर्थन में करेगी। अरुण ठाकुर के नेतृत्व में अंकुर टंडन,दीपक कुमार, उमेश ठाकुर, पंकज पाल,राहुल कुमार आकाश सिंह,सुरेश सैनी का एक प्रतिनिधि मंडल विभिन्न व्यापारियों से मिला और उनके साथ बाजार बंद में सम्मिलित रहा।