लखनऊः फार्महाउस में काम करने गयी नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर झूठे मुकदमें में फंसाने के आरोपी को सैरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फार्म हाउस में काम करने गई नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर झूठे मुकदमे में फंसने के आरोपी को सैरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वादिनी द्वारा स्वयं की पुत्री उम्र लगभग 17 वर्ष के साथ अभियुक्त कृष्णा दहाल शर्मा पुत्र टीकाराम दहाल शर्मा मूल निवासी ग्राम अजरगुड़ी पोस्ट रंगा चकुआ थाना जामुगुरी हॉट जिला तेजपुर राज्य असम हाल पता म0न0 19ध्239 सेक्टर 19 इन्दिरानगर थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ द्वारा वादिनी की नाबालिक पुत्री से दुष्कर्म करने व अभियुक्तगण विवेक वर्मा व अर्चना शर्मा द्वारा अभियुक्त कृष्णा का सहयोग करने व विपक्षीगण द्वारा वादिनी को झूठे मुकदमे में फँसाने व जान से मरवा देने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था।सैरपुर पुलिस ने थाना पर मु0अ0सं0 02ध्2025 धारा 64ध्61(2)ध् 351(3) बी0एन0एस0 व 3(2)5 एस०सी०ध्एस०टी० एक्ट व 3ध्4 पाक्सो एक्ट थाना सैरपुर लखनऊ बनाम (1) कृष्णा पुत्र अज्ञात निवासी इन्दिरानगर जनपद लखनऊ (2) विवेक वर्मा पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त कृष्णा वाछित चल रहा था। वहीं पुलिस सहायक पुलिस आयुक्त से प्राप्त हुकुम तहरीरी के अनुपालन में थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा दहाल शर्मा पुत्र टीकाराम दहाल शर्मा मूल निवासी ग्राम अजरगुड़ी पोस्ट रंगा चकुआ थाना जामुगुरी हॉट जिला तेजपुर राज्य असम हाल पता म०न0 19ध्239 सेक्टर 19 इन्दिरानगर थाना इन्दिरानगर लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष को ग्राम दुग्गौर फार्महाउस के पहले थाना क्षेत्र सैरपुर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। वहीं अभियुक्त कृष्णा दहाल शर्मा पुत्र टीकाराम दहाल शर्मा मूल निवासी ग्राम अजरगुड़ी पोस्ट रंगा चकुआ थाना जामुगुरी हॉट जिला तेजपुर राज्य असम हाल पता म0न0 19ध्239 सेक्टर 19 इन्दिरानगर थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ को मुकदमा उपरोक्त के जुर्म से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।