शुकुलबाजार: थाना समाधान दिवस पर नवागत एसडीएम के दिखे सख्त तेवर
राजस्व कर्मियों में मचा हड़कंप,फरियादियों ने जताया संतोष
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में थाना समाधान दिवस के अवसर पर नवागत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना पंकज कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ,जिसमें उन्होंने कहा कि एक ही समस्या के लिए फरियादी अगर दोबारा समाधान दिवसों के चक्कर काटता है तो यह लेखपाल की जिम्मेदारी तय होगी। और उन्होंने राजस्व से संबंधित मामलों के निपटान के लिए पुलिस को भी निर्देशित किया कि वह भी राजस्व कर्मियों का साथ मिलकर समस्या का निस्तारण करें। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर जमीनी मामलों में शांति व्यवस्था बिगड़ती है इसलिए जमीनी विवादों को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग मिलकर संजीदगी से सुलझाए।इस अवसर पर कुल आठ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और बाकी अन्य का संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए भेज दिया गया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, कानूनगो चकबंदी कुलदीप सिंह, लेखपाल कपिल देव पाठक, सहित समस्त राजस्व कर्मी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।