संग्रामपुर: समीर कुमार वन संरक्षक अयोध्या मंडल ने किया बाल बन का किया औचक निरीक्षण

0


विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। शुक्रवार को सरयू वृत फैजाबाद अयोध्या मंडल के अधिकारी समीर कुमार ने जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के पौधशाला भवसिंहपुर रेंज अमेठी में ठेंगहा के ग्राम समाज जमीन पर 6 हेक्टेयर में सामाजिक वानिकी योजना के तहत किये गए 15000 वृक्षारोपण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएफओ रणवीर मिश्रा ने क्षेत्र व पौधे की जानकारी बताई।इस क्षेत्र को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत बाल वन के रूप में अवतरित करने की धारणा से विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया था। इस वन में फल दार, रेशेदार व इमारती लकड़ी के पौधों का रोपण किया गया था। लगभग 6 माह पौध रोपण के बाद आज सरयू वृत अयोध्या मंडल के अधिकारी समीर कुमार ने पैदल चल कर सभी पौधे की स्थिति को देखा उन्होंने पौधे के बचाव के लिए व्यवस्था कराने के लिए आदेशित किया।

साथ ही जो पौधे मृत हो गये है उस जगह नये पौधे का रोपड़ करने के लिए बताया। समीर कुमार ने बताया कि आज जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के पौधशाला भवसिंहपुर रेंज अमेठी के ठेंगहा गांव के ग्राम समाज की जमीन पर सामाजिक वानिकी योजना के तहत 6 हेक्टेयर भूमि लगभग 15000 पौधे का रोपड़ किया गया था जिसका आज शासन के आदेश पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर पौध 8 से 10 फिट स्वस्थ दिखाई दिए वहीं कुछ पौध जंगली जानवरों द्वारा तोड़ा पाया गया । पौधे की रख रखाव के व्यवस्था करने के लिए आदेशित किया गया साथ ही मृत पौधे की जगह पर नये पौधे लगाने के लिए बताया गया है।ताजे पानी से सिंचाई के लिए भी सलाह दी गई। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मो0 इब्रहिम,वन दरोगा सुरेंद्र कुमार,वन दरोगा भादर बृषकेतु श्रीवास्तव, संग्रामपुर के पौधशाला भवसिंहपुर रेंज अमेठी के वनरक्षक रणबीर सिंह, सहित सभी दिहाड़ी मजदूर मौजूद रहे।