Sonebhadra: पिरामल फाउण्डेशन की ओर से एक होटल में मिडिया के सहयोग से जनपद को बेहतर बनाने मे योगदान हेतु की गई चर्चा।

0

पिरामल फाउण्डेशन की राज्य स्तरीय टीम ने भी प्रतिभाग किया,।

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

सोनभद्र। होटल अरिहंत रॉबर्ट्सगंज में एक पिरामल फाउंडेशन और पत्रकार बंधुओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिरामल फाउण्डेशन की राज्य स्तरीय टीम ने भी प्रतिभाग किया, वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे पिरामल फाउंडेशन के जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया की फाउंडेशन ग्राम पंचायत को सक्षम बनाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों के सहयोग से ग्राम पंचायत विकाश योजना बना कर क्रियान्यवयन किया जा रहा है जिससे भारत सरकार को जो ग्राम पंचायत का सतत् विकाश का लक्ष्य है उसे प्राप्त करने मे सहयोग मिल सके साथ हि महिला विकास, बाल मैत्री ग्राम पंचायत सहित स्वास्थ सेवाओ को जन जन तक पहुचाने हेतु बेहतर प्रयास किया जा रहा है साथ हि पत्रकारिता जगत के चुनौतियों एवं समस्याओं पर चर्चा किया और सम्भावित समाधान , सल्युसन जर्नलिजम के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए पत्रकार हितों को ध्यान में रख कर एक आनलाइन सर्वे किया जो पत्रकारों के आवश्यकता के सम्बन्ध में था, पिरामल फाउंडेशन से राज्य प्रतिनिधि अमृत आनंद ने बताया की उत्तर प्रदेश के सभी आठों आकाँक्षी जनपद में इस प्रकार से बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी ।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की हम सभी मिलकर आपसी समनव्य से कार्य करते हुए जनपद को बेहतर बनाने मे योगदान देंगे इस FOTO GRID दौरान जनपद के सभी पत्रकार साथियों सहित पिरामल फाउण्डेशन से गांधी फेलो सृष्टि भुजेल , एडमिन मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।