अमेठी: सड़क दुर्घटना में युवक घायल
विधान केसरी समाचार
अमेठी। अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
अमेठी थाना क्षेत्र के मौहरिया मजरे लोनियापुर निवासी मयंक शुक्ल शनिवार सुबह डेहरा से घर लौट रहे थे। कोरारीगिरधर शाह गांव के पास सामने स आ रहे अनियंत्रित वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर झाड़ में जा गिरे मार्ग पर जा रहे राहगीरों ने काफी देर तक एम्बुलेंस के लिए काल किया विलंब होने पर गडेरी निवासी पवन कुमार दूबे डीएम अपने वाहन से ले जाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।