गैस पर छोले चढ़ाकर सो गए शख्स, सुबह दोनों की मिली लाश
जिले के नोएडा सेक्टर-70 में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थोड़ी सी लापरवाही की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। यहां सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में दो युवक किराये के मकान में रह रहे थे, जिनकी दम घुटने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना फेज-3 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल सेक्टर-39 पहुंचाया। यहां अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।