संग्रामपुर: तीन गर्भवती सहित 42 मरीजों का हुआ पंजीकरण

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में 42 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें 3 गर्भवती महिला थी 20 मरीजों का लैब के तहत एल टी काजल द्वारा जांच किया गया।इसमें हीमोग्लोबिन, मलेरिया,टाइफाइड, सहित कई प्रकार की जांच की गई।आज के स्वास्थ्य मेले एनम अनुपस्थित रही वहीं पैरामेडिकल टीम में चिकित्सक डॉ सुशील शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य मेले में पंजीकृत मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फार्मासिस्ट अरूण कुमार मिश्रा व स्टाफ नर्स चंदन सिंह का पूरा सहयोग रहा ।इस टीम में एनम और वार्ड ब्वाय अनुपस्थित रहे बाकी पूरी टीम में मौजूद रहकर सेवा दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में आयोजित किया गया।इस मेले में डाक्टर सुशील शुक्ला की देखरेख में स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ इस मेले में 42 मरीज पंजीकृत हुए जिसमे 20 मरीजों का लैब के तहत लैब टेक्नीशियन काजल द्वारा विभिन्न प्रकार की जांच की गई।मेले में तीन गर्भवती महिलाओं का एच आर पी डे के तहत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें आइरन की दवा दी गई महिला बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन खाने व पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।