बलियाः ट्रक के धक्के से अधेड़ व्यक्ति की मौत
विधान केसरी समाचार
बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के फेफना -गड़वार रोड बलेजी झखड़ी बाबा के पास शनिवार की देर शाम ट्रक के धक्के से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। आनन -फानन में लोगों ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गई।
बता दें कि क्षेत्र के कनैला निवासी रामदास बिंद-56 बलिया से शनिवार की देर शाम फेफना की तरफ से जा रहे थे। वह अभी बलेजी के पास पहुंचे ही थे कि ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन- फानन में लोगों ने घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने भेज दिया है। साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।