बीसलपुर: भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की बैठक में नये पदाधिकारी किये गये मनोनीत
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नये सदस्य बनाये गये। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की बैठक चाण्क्य विजय एकेडमी पर आयोजित की गयी। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि शाहजहांपुर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैजनाथ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज काफी आगे बढ़ चुका है। अब हम किसी से कम नहीं हैं। हमारा समाज भी शिक्षित हो चुका है। इसलिए हमारे समाज को आगे आना होगा। तभी हम सरकार में भागीदारी कर सकते हैं। बैजनाथ व जिलाध्यक्ष अशोक राठौर द्वारा युवा टीम में मोहन स्वरुप विधान सभा अध्यक्ष, हरिओम संगठन मंत्री, ब्रन्दावन संयोजक, नरेन्द्र उपाध्यक्ष, दीपू राठौर उपाध्यक्ष, प्रमोद राठौर सचिव, राजकुमार कोषाध्यक्ष एवं मुख्य टीम में कन्हैया लाल बरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजाराम उपाध्यक्ष, दामोदर दास उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। बैठक का संचालन सूरज राठौर, अध्यक्षता दिनेश राठौर चेयरमैन बीएपीसीएस नवदिया रोहनिया ने की। बैठक में नत्थूलाल राठौर, राजू राठौर, देवेश राठौर, संतोष राठौर, नागेन्द्र राठौर, प्रेमशंकर राठौर, ओमप्रकाश राठौर, नरेन्द्र राठौर, प्रदीप राठौर, रामदुलारे आदि लोग मौजूद रहे।