प्रतापगढः बेसहारा पशुओं को भीषण ठंड में बचाने में करें सहयोग – रोशनलाल उमरवैश्य
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ। जिले में रविवार को एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए बेसहारा व बेजुबान पशुओं के संरक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। सड़क पर लावारिस घूमते हुए गाय, बछड़े आदि जानवरों को बोरे के कोट पहनाकर ठंड से बचाने का अभियान क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में चलाया जा रहा है तथा गुड़ चारें आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी क्रम में अंबेडकर चैराहा, श्री राम चैराहा, गोपाल मन्दिर, चैक आदि जगहों पर बेजुबान जानवरों को बोरे के कोट पहनाए गए।
अभियान का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बेजुबान जानवरों को भीषण ठंड से बचाने के लिए बोरे के कोट पहनाकर पशुओं के संरक्षण का अभियान चलाया जा रहा है एवं बेसहारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जा रहा है। यह अभियान पूरे जाड़े भर सभी दानदाताओं के सहयोग से चलता रहेगा। जो भी दानदाता कंबल, गर्म कपड़े, बोरे के कोट दान देना चाहते हैं क्लब को दे सकते हैं। जिससे यह अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा सके। इस अभियान में अपना सहयोग दे रहे डॉ0 दयाराम मौर्य, विद्यार्थी परिषद् से रमेश, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, शनि महाराज आदि हैं ।