लखनऊः गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल छोड़ भागे गए डॉक्टर

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी सीतापुर हाइवे किनारे दिगोई के डॉक्टर जेके कॉम्प्लेक्स में संचालित निजी अस्पताल में खून चढ़ाते समय गर्भवती की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को अंतिम संस्कार के बाद परिवारीजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार सुबह निजी अस्पताल के बाहर जम कर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल संचालक, डॉक्टर और दूसरे कर्मचारी वहां से भाग निकले। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर ली और ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं इसी निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे सीतापुर अटरिया के बांसखेड़ा निवासी राम किशुन का है,भाई विमलेश के मुताबिक उनके जीजा की आंत फट गई थी, जिसके बाद वह उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया।

विमलेश का आरोप है कि डॉक्टर ने उनसे 44 हजार रुपए भी वसूल लिए। हालत बिगड़ने पर उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इटौंजा के खेरिया गांव निवासी रमाकांत ने गर्भवती पत्नी आशा (26) बुधवार को सीतापुर हाइवे किनारे दिगोई स्थित जेके कॉम्प्लेक्स में संचालित निजी अस्पताल महिला को भर्ती कराया, वहीं कॉम्प्लेक्स में चल रहे निजी अस्पताल के कागजात की जांच कराई जा रही हैं। शुरुआती पड़ताल में अस्पताल संचालन मानकों पर खरा नहीं है। परिवारीजनों की शिकायत मिलने पर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज कार्रवाई की जाएगी।

क्या बोले जिम्मेदार

डॉ जेपी सिंह अधीक्षक सीएचसी बीकेटी ने बताया कि पति रमाकांत का आरोप है कि खून चढ़ाते समय महिला की मौत हो गई, लेकिन डॉक्टरों ने यह बात छुपाए रखी, गुरुवार रात केजीएमयू रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने मृत बताया,डॉ जेपी सिंह के मुताबिक अस्पताल के कागजात कों सोमवार को जांच कर पड़ताल की जायेगी।