लखनऊः डीजे की दुकान में दीवार काटकर हुई चोरी, जनरेटर का सामान,स्पीकर ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के सरोजिनी नगर इलाके में बदमाशों ने डीजे की दुकान में सेंधमारी कर दुकान में रखा सामान चोरी कर ले गए। बता दें कि बाइक से आए चार बदमाशों ने दीवार काटकर दुकान में घुसे और दुकान में रखा कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरी बाजार सरोजिनी नगर के रहने वाले वकील अहमद पुत्र खलील अहमद की शांति नगर मन्नत लॉन के पास फिल्म स्टार डीजे बैंड के नाम से दुकान है। शादी ब्याह बंद होने की वजह से दुकान का सारा समान वहीं पर रखा था। इस तरह से दुकान की दीवार में सेंधमारी करके चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं शनिवार रविवार की बीच रात करीब 3 से 4 के बीच कुछ अज्ञात बदमाश बाइक से दुकान के पास पहुंचे। दुकान के बगल में खाली पड़े प्लॉट से दीवार में सेंधमारी की और अंदर घुस गए। दुकान में रखे जनरेटर को खोलकर उसमें से कीमती सामान व अल्युमिनियम का तार निकाल लिया। वहीं, कीमती स्पीकर भी अपने साथ लेकर चले गए। वकील अहमद सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तब उनको घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।