लखनऊः एलएलबी छात्रा के सुसाइड नोट ने उलझाया मामलाः चिनहट पुलिस सुसाइड पर ही निर्भर, कारण के पीछे जाने में विफल
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। एलएलबी छात्रा के सुसाइड नोट से मामला उलझता ही जा रहा है। सुसाइड नोट पर अक्षिता ने लिखा ष्तो मेरे साथ ऐसा नहीं होता, जिंदगी मुश्किल होती जा रही है….ष् ऐसा क्यों लिखा और क्या वजह थी?, पुलिस अभी तक तह तक पहुंच नहीं पाई है। राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा अक्षिता उपाध्याय (21 वर्षीय) की आत्महत्या का मामला उलझता ही जा रहा है। सुसाइड नोट में अक्षिता ने लिखा, कि ष्जिंदगी मुश्किल होती जा रही है…ष्, यहां बात दबाव में होने के संकेत दे रहे हैं। अब पुलिस अक्षिता के मोबाइल फोन के जरिए आत्महत्या की वजह पता लगाने में लगी जरूर है, पर अभी विफल है। मृतक अक्षिता ने चिनहट क्षेत्र के मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कमरा नंबर 308 । में सुसाइड किया था। प्राप्त सुसाइड नोट में लिखा था कि ष्मैंने अपनी वजह से सब खराब किया। मम्मी-पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन आप लोग मुझसे बेहतर बेटी डिजर्व करते हैं। मैं अपनी वजह से सभी को तकलीफ दे रही हूं। प्लीज किसी को जिम्मेदार मत ठहराना, हो सके तो मुझसे नफरत मत करना। जो मैंने किया वह मेरी गलती है। मैं इसे सहन नहीं कर पा रही हूं। इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती, यह कदम मेरा है। मैंने अपनी वजह से ऐसा किया है। किसी ने मुझे मजबूर नहीं किया। सभी लोग मुझसे नफरत करते हैं, मुझे पता है। आज मैं ऐसी स्थिति में हूं कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। शायद मैं चीजों को समझ जाती, तो मेरे साथ ऐसा नहीं होता….।
लेकिन मृतक अक्षिता ने सुसाइड नोट में यूनिवर्सिटी के बारे में भी जिक्र किया है, पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी के बारे में सोचे बगैर ही सिर्फ सुसाइड को लेकर चल रही है, ऐसा क्या हुआ था, जिसके कारण अक्षिता ने ये कदम उठाया?। सवाल उठता है, क्योंकि जब बात यूनिवर्सिटी की आई है, तो अक्षिता ने लिखा है ष्बहुत कठिन और मुश्किल जगह है। मुझे पता है कि इसके बाद आप दोनों मुझसे नफरत करेंगे। लेकिन मैंने आप दोनों को बहुत प्यार किया। प्लीज मुझे गलत मत समझना। मैं हमेशा आपको अपने पास रखना चाहती थी। मुझे उम्मीद है कि आप सब समझेंगे….। मुझे माफ करना, ये मेरी गलती है किसी दूसरे की नहीं….ष्। इस लिखित सुसाइड नोट से इतना तो पता चलता है कि अक्षिता दबाव में होते हुए, अक्षिता के साथ कुछ ऐसा हुआ है एमिटी यूनिवर्सिटी में या कुछ ऐसी हरकत हुई है, जिसके कारण अक्षिता ने ऐसा कदम उठाया और एक रहस्य को भी ना चाहते हुए दबाना पड़ा है…
क्या चिनहट पुलिस अक्षिता के सुसाइड नोट के आधार पर एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन से पूछताछ करेगी?, क्योंकि सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखंड राधा रमण सिंह के मुताबिक अभी परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। तहरीर मिलने पर ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, अन्यथा यह एक सुसाइड केस है….।