संग्रामपुर: नीलगाय के टक्कर से ब्लाक कर्मचारी घायल

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक संग्रामपुर में तैनात बी एम एम भानु प्रकाश श्रीवास्तव का नीलगाय के टक्कर मारने से घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पूरा मामला जिला प्रतापगढ़ के उदयपुर अठेहा निवासी भानु प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र नरेंद्र श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष ब्लॉक संग्रामपुर में एन आर एल एम विभाग के तहत बी एम एम पद पर तैनात हैं।गांव में महिलाओं के समूह को गठित कराकर योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर आज दोपहर ब्लॉक संग्रामपुर से विशेषरगंज बाजार की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे थे भैरोपुर बाग के पास सोंनारीकनू मोड़ अचानक मोटरसाइकिल के सामने एक तगड़ा नीलगाय छलांग मारा जिससे चपेट में आने से भानु प्रकाश श्रीवास्तव के सिर पर गहरी चोट आ गई। सूचना पर पी आर बी टीम के सहयोग से एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही अस्पताल में ब्लॉक संग्रामपुर में तैनात खंड विकास अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी सहित कई लोग पहुंच गये।