Sonebhadra: तिलका मांझी के शहादत दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल।

0

केंद्रीय मंत्री ने ओबीसी की जनगणना के बारे में अपने सम्बोधन में कहा।

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

सोनभद्र ।आज केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तिलका माझी की शहादत दिवस कार्यक्रम में सोनभद्र में शिरकत किया। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के बारे में भी बात की उन्होंने बताया कि भारत का लोकतंत्र दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र में है लेकिन लोकतंत्र के स्तंभों को गिनाते हुए उन्होंने बताया कि न्यायपालिका में जजों की संख्या कम होने के वजह से लोगों को सिर्फ तारीख पे तारीख मिल रही है। वही जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार इस विषय में काम कर रही है। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से जब यह सवाल पूछा गया कि अखिलेश यादव द्वारा कहा गया है कि महाकुंभ में जब संत, योगी वापस जाने लगे तो इन्हें भी साथ लेते जाएं, उन्होंने कहा की हमें इस विषय की जानकारी नही है वही पूछे गए राजनितिक सवालों को उन्होंने टाल दिया। वहीं उन्होंने बतया की पिछडे समाज की गणना इस देश में नहीं हुई है जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए एक पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन होना चाहिए लेकिन जब भी संबंध में सवाल पूछा गया कि क्या आप जातीय जनगणना के पक्ष में है तो उन्होंने कहा कि अपना दल हमेशा से ही जातीय जनगणना के पक्ष में रहा है और हर मंच से जातीय जनगणना का समर्थन करते हैं। कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यछ अंजनी पटेल,राष्ट्रीय अध्यक्ष विधिक मंच अभिषेख चौबे, पूर्व जिलाध्यछ, महिला मोर्चा,विधायक गण, ब्लाक प्रमुख ,मीडिया विकास पटेल,आनंद पटेल दयालु मौजूद रहे।