लखीमपुर खीरी: सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी की पहलः टपरा गांव में पशु चिकित्सा शिविर में 73 पशुओं का मुफ्त इलाज
विधान केसरी समाचार
पलिया/लखीमपुर खीरी। 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पलिया ने सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। 3 जनवरी 2025 को सीमा चैकी मिर्चिया के अंतर्गत ग्राम टपरा में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कार्यवाहक कमांडेंट सुरेश शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में द्वितीय कमान अधिकारी (पशु चिकित्सा) डॉ. शालिनी परिहार ने स्थानीय ग्रामीणों के पशुओं की स्वास्थ्य जांच की। शिविर में कुल 73 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया, जिससे अनेक पशुपालक लाभान्वित हुए।डॉ. शालिनी परिहार ने इस अवसर पर बताया कि एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए नियमित रूप से ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की है। यह कार्यक्रम एसएसबी और स्थानीय समुदाय के बीच सकारात्मक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ है।