Sonebhadra: स्वास्थ्य विभाग में रिस्तेदारो को पंजीकृत फर्मों व घटिया सामग्री आपूर्ति की जांच कराने को लेकर जिलाधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन।

0

विकास खंड के जिम्मेदार कर्मचारी पैसा लेकर अपात्रों को आवास दे रहे हैं, पात्रों के लिए पोर्टल खुल नहीं रहा है।

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

सोमवार। कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्रिय जनसमस्याओं का संज्ञान कराते हुए समय निर्धारित कर समाधान कराने की मांग किया। पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय लोक दल प्रयागराज क्षेत्र के संगठन महासचिव श्रीकांत त्रिपाठी तथा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि 6 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर मनाए गए पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मिली जन समस्याओं को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए समय बद्ध करते हुए निस्तारण की मांग किया गया है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगवां विकास खंड में पोखरिया गांव के आसपास औद्योगिक कंपनियों का निर्माण कार्य शुरू। जिससे भविष्य में आसपास के गांवों में जमीनों का दाम बढ़ने अथवा मुआवजा ज्यादा मिलने की संभावना को देखते हुए भूमाफियाओं द्वारा पोखरिया गांव के अशिक्षित लोगों को उनके बच्चों को नौकरी देने का झांसा देकर उनकी जमीन अपने नाम कराने की जानकारी प्राप्त हुई । जिसे ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए पोखरिया गांव में हुए बैनामों की जांच कराने की मांग करते हुए साजिश की पुष्टि होने पर बैनामों को निरस्त कराने की मांग ज्ञापन के माध्यम से किया। इसी तरह भ्रमण के दौरान चतरा ब्लॉक में सखी महिला समूह द्वारा मिलने वाले से पात्रों को वंचित करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराते हुए वंचित महिलाओं को आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग किया।इस मामले में कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बताया कि विकास खंड के जिम्मेदार कर्मचारी पैसा लेकर अपात्रों को आवास दे रहे हैं, पात्रों के लिए पोर्टल खुल नहीं रहा है। पोर्टल खुलवाने की मांग किया। नेता द्वय ने स्वास्थ्य विभाग में विभागीय अधिकारियों पर अपने रिश्तेदारों के नाम विभाग में ठेकेदारी करने का मामला भी संज्ञान में आने की बात बताकर स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत फर्मों की जांच कराने की मांग किया। घटिया सामग्री आपूर्ति का भी आरोप लगाकर जांच कराने की मांग किया गया। इसके अलावा सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों पर भी ज्ञापन देकर जन समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करवाने की मांग किया ज्ञापन के माध्यम से।