बीसलपुर: सरस्वती विद्या मंदिर में स्काउट गाइड तृतीय सोपान का समापन

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर।  आज सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में चल रहे स्काउट और गाइड के तृतीय सोपान वर्ग का समापन समारोह हुआ। जिसमें सभी स्काउट एण्ड गाइड ने टेंट निर्माण किए।  बाद में टेंट निरीक्षण में टेंट निर्माण में ब्लू व्हेल टोली एवं भोजन निर्माण में पैंथर टोली, बेस्ट अनुशासन में गुलाब टोली प्रथम, बेस्ट स्काउट अनुराग एवम् अभिषेक, बेस्ट गाइड स्वाति एवं संगीता, बेस्ट लॉग बुक में प्रांजल और साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला स्काउट गाइड कमिश्नर अभिषेक पाण्डेय, निर्भय गुप्ता, सचिन पटेल, अनुभव सक्सेना, रोहित, प्रियांशु, प्रशांत मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रवक्ता दौर्गादत्त, रमेश पाल आदि उपस्थित रहे।