बाराबंकीः न्यायालय के आदेश के बाद कब्र से निकाला गया शव
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। जनपद के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। 85 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत के 20 महीने बाद न्यायालय के आदेश पर उनकी कब्र खोदकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मामला गुलचप्पा कलां गांव का है, जहां बुजुर्ग भागीरथ यादव अपने बड़े भतीजे बंधु यादव के साथ अयोध्या जनपद के पटरंगा कोतवाली क्षेत्र के रानीमऊ गांव में रहते थे। अविवाहित भागीरथ की मृत्यु रानीमऊ में हुई थी और उनका अंतिम संस्कार गुलचप्पा कलां गांव में किया गया था।
मृतक के छोटे भतीजे रमेश यादव ने न्यायालय में एक चैंकाने वाली शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपने बड़े भाई बंधु यादव पर जमीन हड़पने के लिए चाचा की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया।
नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर के नेतृत्व में आज पुलिस और राजस्व टीम ने ग्राम प्रधान हामिद अंसारी और लेखपाल बृजेश अवस्थी की मौजूदगी में कब्र से शव को निकालने की कार्रवाई की। अब मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी।