बाराबंकीः स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है- डाॅ0 एसपी सिंह

0

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। ‘‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।‘‘ यह विचार आज आरोग्य भारती के अवध प्रांत अध्यक्ष डॉ० एसपी सिंह ने जिला कोऑपरेटिव बैंक सभागार बाराबंकी में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत के मुख्य संरक्षक डॉ० नरेंद्र अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए संगठन के विस्तार एवं सशक्तिकरण पर बल दिया।

आरोग्य भारती महानगर लखनऊ के अध्यक्ष डॉ० रमेश चंद्रा ने बताया कि संगठन की स्थापना 02 नवंबर 2002 को कोच्ची (केरल) में की गयी थी। आज लगभग सभी प्रान्तों में इसकी कार्यकारिणी गठित करके लोगों को निरोगी रहने हेतु जगह- जगह शिविर आयोजित करके आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। बैठक के अन्त में जनपद की नई कार्यकारिणी की घोषणा प्रांत मुख्य संरक्षक डॉ० नरेंद्र अग्रवाल द्वारा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ० अनिल कुमार जैन ने किया तथा मंच का संचालन प्रांतीय कार्यालय सचिव अजीत प्रताप सिंह ने किया।

जनपद की नई घोषित कार्यकारिणी में जिले की सुप्रसिद्ध गायनोलॉजिस्ट डॉ० अनुपमा टिबड़ेवाल को जिला अध्यक्ष, सुशील गुप्ता एवं डॉ० प्रकाश श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, डॉ० अतुल वर्मा को सचिव, अभिषेक बाजपेयी को सह सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप गुप्ता, कार्यालय प्रमुख उत्कृष्ट त्रिवेदी, महिला कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती जया जैन, श्रीमती सारिका गुप्ता को सह महिला कार्यक्रम प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। डॉ० अनिल कुमार जैन, डॉ० रोहित प्रसाद तथा आर पी सिंह बिसेन को संरक्षक मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के जिला संघचालक डॉ० आर एस गुप्ता, प्रान्त महिला समन्वय प्रमुख सुचिता त्रिवेदी, संघ के जिला सेवा प्रमुख अजय प्रताप सिंह जय माता दी, दीपक बघेल, जया जैन, श्रवण सिंह, भानु प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह, संतोष शर्मा, जितेंद्र शर्मा, पवनेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार, डॉ० रंजय गुप्ता, डॉ० सुनिधि मिश्रा, ममता जैन, बृजेश कुमार सिंह, बृजेश कुमार वैश्य, विजय सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।