बाराबंकीः अरबों के घोटाले में फरार चल रहे दम्पती के घर पर चला बुलडोजर

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। शहर में जमुरिया नाले की ग्रीन बेल्ट पर अवैध निर्माण करने के आरोप में अरबो रुपए के एलयूसीसी घोटाले में फरार चल रहे दंपती के मकान के अगले हिस्से पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। रविवार को तहसील प्रशासन व नगर पालिका की टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

देश भर के लाखों निवेशकों का अरबो रुपये लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के जोनल हेड उत्तम राजपूत व उसकी पत्नी माया सिंह पर इनाम घोषित है। आरोपियों की संपत्तियों की जांच में पाया गया कि शहर के चित्रगुप्त नगर में उनका मकान जमुरिया नाले की हरित पट्टी में बना है। यह मकान उत्तम सिंह राजपूत की पत्नी माया सिंह के नाम है।

जिसे लेकर प्रशासन की ओर से स्वयं मकान ढहाने के लिए माया सिंह को नोटिस जारी की गई थी लेकिन, न तो अवैध हिस्सा ढहाया गया और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया गया। इस कारण रविवार को जेसीबी लेकर उत्तम राजपूत के घर पहुंची तहसील, नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मकान का अवैध हिस्सा ढहा दिया गया। एसडीएम आर जगत साईं ने बताया कि नोटिस की अवधि बीतने पर विनियमित क्षेत्र के जेई की मौजूदगी में अवैध निर्माण वाले हिस्से को ढहाया गया है।