मुरादाबादः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति एवं बाल विकास की बैठक आयोजित

0

 

विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद । जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय पोषण समिति तथा बाल विकास की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पोषण ट्रैकर पर मोबाइल वेरिफिकेशन और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों होम विजिट के संबंध में चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजरों को आंगनवाड़ी  कार्यकत्री की कार्यप्रणाली पर अच्छे से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में सैम और मेम बच्चों से संबंधित पोषण ट्रैकर पर प्रगति संबंधी एवं एनआरसी केंद्रों में बेड ऑक्युपेंसी की समीक्षा की गई, जिस पर ठाकुरद्वारा की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थिति को सुधारने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी सीडीपीओ और चिकित्सा अधिकारियों को आपसी समन्वय व संपर्क स्थापित करके सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए की  सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रही गतिविधियों के संबंध में नियमित रूप से एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी सीडीपीओ और पंचायती राज विभाग, मुरादाबाद की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, नियमित रूप से फील्ड में निकलकर स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए।  बैठक में 75 आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के संबंध में भी चर्चा की गई ,जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप पर की जाने वाली फीडिंग, ऑनलाइन मासिक एमपीआर फीडिंग की तथा विभागीय आंगनवाड़ी केंद्र में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य के सम्बन्ध में  परियोजनावार प्रगति प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने हॉट कुक्ड मील योजना के संदर्भ में अद्यतन जानकारी ली, जिस पर  समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि वह हॉट कुक्ड मील योजना से सभी केंद्र पर पंजिकृत बच्चों को गर्म पका पकाया खाना खिलवायें, शिक्षा विभाग व ग्राम्य विकास विभाग के समन्वय से सहयोग प्रदान करे।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आंगनबाडी केंद्रों में वजन मशीन, स्टेडियोमीटर, इंफेंटोमीटर उपलब्ध हों, इसके लिये सीडीपीओ  चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्टेडियोमीटर, वीएचएसएनसी फंड के माध्यम से क्रय करायें।   पंचायती राज अधिकारी के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जिन ग्राम पंचायतों में हॉट कुक्ड मील योजना में ग्राम प्रधानो का सहयोग नही मिल रहा है, वह तत्काल ग्राम प्रधानों से बात कर हॉट कुक्ड मील योजना में सहयोग प्रदान  करे तथा इस संबध सीडीपीओ को निर्देशित किया उक्त सूची, जनपद स्तर पर व खण्ड विकास अधिकारी को प्रेषित करें।  इसके अतिरिक्त निर्माणधीन आंगनबाडी केन्द्रों व कायाकल्प के अंतर्गत सभी केंद्रों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराये व स्वयं  उनका धरातल पर जाकर अवलोकन करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ब्लॉक कुंदरकी व बिलारी ब्लॉक से पोषण पुनर्वास केंद्र में एक भी बच्चा भर्ती न होने पर असंतोष प्रकट किया तथा संबधित बाल विकास परियोजना अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं।  जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा सभी सीडीपीओ व मुख्य सेविकाएं केंद्रों का निरीक्षण करे, निरीक्षण को दौरान यह देखें  की  केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को गतिविधि कराई जा रही हैं या नहीं, केंद्रों पर समय सारिणी उपलब्ध करायें, मिट्टी के  खिलौने, बाल पेंटिंग के माध्यम से चित्रात्मक ज्ञान, अक्षर पहचान कराना सिखाएं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सीडीपीओ छजलैट से केंद्र निरीक्षण के बारे जानकारी ली और निर्देशित करते हुए सभी सीडीपीओ से कहा अनुपस्थित आंगनबाडी कार्यकत्री के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करें।   पुनर्वास केंद्र में भर्ती सैम बच्चों की संख्या कम होने पर रोष प्रकट करते हुए प्रत्येक परियोजना से दो-दो सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कुपोषित बच्चों को तथा आगामी समीक्षा बैठक में सैम बच्चों के गृह भ्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों से स्वयं संपर्क  करने एवं आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए। संभव अभियान के अंतर्गत  सभी बिंदुओं पर फिडिंग करने हेतु निर्देशित किया और अभियान में चिन्हांकन सेम बच्चो को स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही गत जिला पोषण समिति बैठक में निर्गत निर्देशों के समयबद्ध अनुपालन कराने से संबंधित सीडीपीओ, मुख्य सेविका को निर्देशित किया

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित यादव, समस्त संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राजेश कुमार, श्री सुरेन्द्र पाल, सीमा सिंह, व समस्त मुख्यसेविका उपस्थित रहीं।