लखनऊः चिनहट थाना क्षेत्र में घर में हुई चोरी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के चिनहट थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी हो गई। बता दें कि वादी राजेश कुमार यादव निवासी अनन्त लोक कालोनी गनेशपुर चिनहट लखनऊ द्वारा प्राप्त तहरीर जिसमें दिनांक 13.1.2025 देर रात्रि में समय करीब 1.50 बजे से लेकर 2.10 बजे के बीच में अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर वादी के यहां रहने वाले किरायेदार के रखे कीमती जेवरात, 4500 रूपये नगद व जरूरी कागजात को चोर चुरा कर फरार हो गए। वहीं चिनहट पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने घटना के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया है, चिनहट पुलिस जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करेंगी।